जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील पोलिंग वूथों और मतगणना केंद्रो का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश
( सिद्धार्थनगर ) जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ सकुशल संपन्न कराने हेतु ब्लाक खुनियांव के प्राथमिक विद्यालय परसा संवदेनशील पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिगत संवदेनशील बूथ के बारे में विस्तृत जानकारी लिया और लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इसके पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुनियांव का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिया कि आम जन मानस को इसके बारे में जागरूक करें एवं कोरोना पाजिटिव लोगों के कान्टेक्ट ट्रेसिंग एवं कोविड-19 जांच को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। कोविड-19 टीकाकरण 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण के बारे में जान कारी प्राप्त करने के बाद मतगणना केन्द्र/स्ट्रांग रूम एवं राम औतार मेमोरियल पब्लिक स्कूल इटवा, अल फारूक इण्टर कालेज, इटवा एवं तिलक इण्टर कालेज, बांसी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सी0सी0टी0वी0 कैमरा, वैरीकेटिंग आदि के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वैरीकेटिंग, सी0सी0टी0वी0 कैमरा आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।
इसके पश्चात विकास खण्ड खुनियांव एवं विकास खण्ड मिठवल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक मीणा द्वारा नामांकन कक्ष, सी0सी0टी0वी0 कैमरा, पेयजल, शौचालय आदि के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। खण्ड विकास अधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वैरीकेटिंग, सी0सी0टी0वी0 कैमरा आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।