School Reopening News: क्लास में छह-छह फीट की दूरी पर बैठेंगे नौवीं से 12वीं के छात्र, जानें-क्या हैं स्कूलों के लिए गाइड लाइन
कोरोना महामारी को देखते हुए नौवीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने के आदेश तो अक्टूबर में जारी कर दिए गए थे। हालांकि महामारी की दहशत के चलते तमाम अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सहमति पत्र नहीं दिया था। मगर अब मंगलवार से नौवीं से लेकर 12वीं तक सभी छात्रों को बुलाने के लिए अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा अराधना शुक्ला ने आदेश जारी कर दिए हैं। उनके आदेश में गाइडलाइंस के 20 से अधिक बिंदु भी हैं, जिनका पालन स्कूल संचालकों को करना होगा।
छह-छह फीट की दूरी पर बैठेंगे छात्र
जो गाइड लाइंस जारी हुई हैं, उनके मुताबिक छात्रों को कक्षा में छह-छह फीट की दूरी पर बैठना होगा। इसके अलावा छात्र, शिक्षक व पूरे स्टाफ को मास्क जरूर पहनना होगा। जो छात्र, छात्रावास के लिए अन्य शहरों से सफर करके आएंगे, उन्हें किसी से मिलने नहीं दिए जाएगा। साथ ही स्कूल परिसर में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश नहीं होगा। छात्र, आपस में मास्क न बदलें, इसका भी ध्यान रखना होगा। अगर किसी छात्र को जुकाम, या बुखार महसूस होता है तो फौरन अभिभावक को इसकी जानकारी देनी होगी।
कोरोना महामारी के दौरान कई माह बाद जब एक साथ सभी छात्रों को बुलाया गया तो उनके मानसिक परीक्षण व भावनात्मक रूप से स्वस्थ हैं, या नहीं इसकी जानकारी के लिए हर स्कूल में काउंसलर भेजे जाएंगे। इसके अलावा मेडिकल विजिटिंग टीम के सदस्य भी हफ्ते में एक दिन स्कूलों का निरीक्षण कर छात्रों से संवाद करेंगे।
- नौ फरवरी से सभी बोर्ड के स्कूल, नवोदय विद्यालय, आश्रम पद्धति विद्यालयों में नौवीं से 12वीं के छात्र पूरी संख्या में आएंगे। इसके लिए जो गाइडलाइंस जारी हुई हैं, सभी प्रधानाचार्यों को उनका पालन करना होगा। -सतीश तिवारी, डीआइओएस