21 April, 2025 (Monday)

पीएम मोदी की टीम में शामिल होने के बाद सिंधिया की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा है

नई दिल्ली: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ग्वालियर राजघराने से ताल्लुक रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है. सिंधिया को केंद्रीय नागरिक उड्डयन बनाया गया है. मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को पिछले साल मार्च में गिराकर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी सरकार की 15 महीने बाद वापसी कराने में उनकी अहम भूमिका रही है.

मंत्री बनने के बाद सिंधिया ने क्या कहा?

सिंधिया के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिपरिषद में जगह मिलने की चर्चाएं चल रही थी, लेकिन करीब सवा साल के इंतजार के बाद यह मौका आया. मंत्री बनने के बाद सिंधिया ने ट्वीट करके कहा, ‘’केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने औप मुझ पर विश्वास जताने के लिए आदरणीय पीएम मोदी और शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार. मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है, उसका मोदी जी के सक्षम नेतृत्व में पार्टी की नीतियों का अनुसरण करते हुए पूरी क्षमता और समर्पण से निर्वहन करूंगा.’’

कांग्रेस से बीजेपी में आए और फिर ऐसे बने मंत्री

तत्कालीन कमलनाथ सरकार गिरने के कुछ दिन पहले टीकमगढ़ में एक सभा में सिंधिया ने चेतावनी दी थी कि यदि कमलनाथ के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार ने पार्टी के घोषणा पत्र के वादे पूरे नहीं किये तो वह ‘सड़क पर उतर जायेगें’. इस चेतावनी पर कमलनाथ ने कहा था, ‘‘तो उतर जायें सड़क पर.’’ इसके बाद सिंधिया कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद सिंधिया मध्यप्रदेश की राज्यसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद बने और अब बीजेपी नीत केन्द्रीय सरकार में मंत्री बन गए हैं.

सिंधिया के बारे में जानिए

एक जनवरी, 1971 को जन्मे और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड संस्थानों से शिक्षित सिंधिया साल 2002 में एक उपचुनाव जीत कर गुना से पहली बार सांसद बने थे. उनके पिता माधवराव सिंधिया की विमान दुर्घटना में मृत्यु के बाद यह उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी थी. उस वक्त वह 31 साल के थे. आगे चल कर वह 2007 में कांग्रेस नीत यूपीए सरकार में संचार राज्य मंत्री बने. साल 2009 में वह वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री बने और 2012 में उन्हें यूपीए-2 में ऊर्जा राज्यमंत्री नियुक्त किया गया.

लंबे समय तक रहे राहुल गांधी के सहयोगी

साल 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद सोनिया गांधी ने उन्हें लोकसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक नियुक्त किया था. वह साल 2019 के आम चुनाव में गुना सीट पर वह अपने पूर्व सहयोगी डॉ के पी यादव (बीजेपी) से हार गए. उनके करीबी सूत्रों के मुताबिक, सिंधिया ने 2018 के एमपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन उनका वाजिब हक-मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री पद-नहीं दिया गया. वह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लंबे समय तक सहयोगी रहे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *