19 April, 2025 (Saturday)

ACMO समेत 17 डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, डीएम पर लगाया गंभीर आरोप

गोंडा. यूपी के गोंडा जिले में एक साथ कई डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है. डॉक्टरों ने जिलाधिकारी मार्कंडेय पर गंभीर आरोप लगाकर अपने इस्तीफा दिया है. अपर मुख्य अधिकारी समेत 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षकों ने सामूहिक रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ राधेश्याम केसरी को सामूहिक इस्तीफा सौंपा है.

जिलाधिकारी पर लगाए आरोप
इस्तीफा देने वाले डॉक्टरों ने जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल, पूरा मामला का 6 जुलाई की देर शाम का है. आरोप है कि कोविड-19 को लेकर एक बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एपी सिंह के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था. डीएम ने अधिकारी को फटकार भी लगाई थी. इसी बात से आहत होकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) के साथ 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से सीएमओ को इस्तीफा सौंपा है. इस्तीफे की खबर से जिले में प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

वहीं, पीएमएस के जिला अध्यक्ष डॉ टीपी जायसवाल ने बताया कि हमारे सीनियर डॉक्टर डॉ एपी सिंह एसीएमओ साहब से डीएम साहब ने कोविड मीटिंग में अभद्र भाषा का प्रयोग किया. यह उचित नहीं है. 5-6 महीने से मौजूदा जिलाधिकारी द्वारा डॉक्टरों से दुर्व्यवहार की शिकायत संघ तक आती रही, लेकिन कोविड के चलते हम कार्य करते रहे. यह अच्छा व्यवहार नहीं है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *