25 November, 2024 (Monday)

SBI ने स्कूलों को गिफ्ट किए नए कंप्यूटर, डिब्बे खोले तो टीचरों के उड़े होश

भारतीय स्टेट बैंक ( SBI – एसबीआई ) की ओर से प्राइमरी स्कूलों को दिए गए पुराने और कबाड़ कंप्यूटर बीएसए वापस कराएंगे। कबाड़ कंप्यूटर दिए जाने के मामले की जांच के लिए बैंक के रीजनल हेड को पत्र भी लिख रहे हैं। इस मामले से जिलाधिकारी को भी अवगत कराएंगे। भारतीय स्टेट बैंक ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन लखनऊ के सरोजनी नगर तथा मोहनलालगंज के 10 प्राइमरी स्कूलों को कंप्यूटर दिए थे। कंप्यूटर बिल्कुल नए डिब्बों में पैक थे। भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने समारोह में इन कंप्यूटरों का वितरण किया था। समारोह प्राइमरी स्कूल स्कूटर्स इंडिया दरोगा खेड़ा में आयोजित किया गया था।

शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा छात्र कंप्यूटर वितरण से काफी उत्साहित थे। क्योंकि उन्हें कंप्यूटर पढ़ने पढ़ाने का मौका जो मिलने जा रहा था। लेकिन कार्यक्रम के बाद जब शिक्षकों ने डिब्बे से कंप्यूटर निकाले तो उनके होश उड़ गए। क्योंकि डिब्बों में कंप्यूटर के नाम पर कबाड़ भरा हुआ था। जो कंप्यूटर मिले हैं उनमें से एक भी नहीं चल रहा। सब खराब हैं और काफी पुराने हैं। ‘हिंदुस्तान’ ने 13 दिसंबर के अंक में इसकी खबर प्रकाशित की।

बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है। इसमें जरूर कहीं बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। इस तरह कबाड़ व पुराने कंप्यूटर देने का मतलब कहीं घालमेल हुआ है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच के लिए भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल हेड को पत्र लिखा जाएगा। साथ ही सभी कबाड़ कंप्यूटर भारतीय स्टेट बैंक को वापस किये जाएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *