सरोजिनी नगर लखनऊ गरीब कल्याण मेला का हुआ आयोजन
सरोजिनी नगर विकास खंड परिसर में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सरोजिनी नगर प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ( बबलू भैया ) संचालक कीर्ति गैस सर्विस गौरी बाजार सरोजनी नगर के द्वारा गरीब कल्याण मेला का आयोजन मुख्य अतिथि स्वाति सिंह राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की मौजूदगी में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में 13 विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाकर उससे संबंधित जानकारी दी गई ।कीर्ति गैस एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस कनेक्शन के प्रमाण पत्र दिए गए साथ ही गैस एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा गैस के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी के साथ-साथ मिस्ड कॉल बुकिंग सेवा के नंबरों 9493602222 व 922220112से फ्री बुकिंग करने का तरीका भी बताया गया । उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम द्वारा टेलरिंग शॉप के अंतर्गत 12 सिलाई मशीनों का वितरण किया गया । आप ही समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पेंशन , शादी अनुदान , सामूहिक विवाह , इंडिया सुमंगला ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र दिया गया । साथ ही कृषि विभाग द्वारा 100 कृषकों को निशुल्क सरसों का बीज वितरण के साथ-साथ 07 किसानों को क्रेडिट भी दिए गए । उक्त कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी निशांत राय सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण रिधिम द्विवेदी सहायक विकास अधिकारी कृषि वीरेंद्र कुमार वर्मा सहित लगभग 400 लोग मौजूद रहे ।