सरोजिनी नगर लखनऊ : किसानों ने लेखपाल के खिलाफ भू माफियाओं से साठगांठ, भ्रष्टाचार का आरोप लगा तहसील पर किया धरना प्रदर्शन
सोमवार को प्रातः लगभग 11 बजे सरोजनीनगर तहसील पर लेखपाल मनीष पाठक से परेशान सदरौना गाँव के किसानो ने सरोजनीनगर तहसील गेट पर बैठकर कर धरना प्रदर्शन किया । किसानों का आरोप है लेखपाल मनीष पाठक खनन माफियाओं से मिलकर अवैध तरीकों से तालाबों की खुदाई करवा रहे हैं ।
मानक के विपरीत काफी गहरी खुदाई होने से गत दिनों एक बच्चे की गहरे गड्ढे में डूबकर हो मौत भी हो चुकी है । साथ ही किसानों का आरोप है लेखपाल मनीष पाठक बिना रिश्वत लिए किसानों का कोई काम नहीं करते हैं । मुन्नी लोधी ने बताया मेरे आवास निर्माण के लिए मुझको धमकाकर 2 लाख रुपये ले लिये।,
साथ ही प्लाटों की दाखिल खारिज करने के लिए भी मोटी रकम मांगते हैं । सरकारी तालाब की मिट्टी खुदाई के नाम पर किसानों के खेतों में जबरन खनन कराया जा रहा है । किसानों का आरोप है अवैध वसूली के चक्कर में लेखपाल मनीष पाठक का तीन बार ट्रांसफर होने के बावजूद अभी तक वंशज रहूंगा गांव में ही जमे हैं । एसडीएम सरोजनी नगर द्वारा किसानों को अतिशीघ्र आवश्यक जांच करते हुए कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया जिस पर किसानों ने अपना धरना समाप्त किया ।