सरोजिनी नगर लखनऊ चंद्रावल आयुर्वेदिक चिकित्सालय की चिकित्सा प्रभारी द्वारा चलाया गया घर-घर गिलोय अभियान
सरोजिनी नगर के चंद्रावल स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय मे घर-घर गिलोय अभियान क़े अन्तर्गत 28 जुलाई 2021 को कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए डॉ बबीता केन, प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं आयुष-हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर,चन्द्रावल के द्वारा चिकित्सालय में आये रोगियों व ग्रामवासियों को गिलोय के पौधों का वितरण कर स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया। डॉ बबीता केन द्वारा ॵषधीय पौधो को हर घर में लगाने के लिए प्रेरित करने हेतु “घर-घर गिलोय अभियान ” की शुरुआत विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2021 के अवसर पर की गयी थी। तब से लगातार गिलोय के साथ-साथ तुलसी, सदाबहार,ज्वरांकुश,अस्थिश्रृख्ं ला आदि औषधीय पौधों का वितरण कर रही हैं । साथ ही इनके गुणों को बताते हुए किस रोग में कैसे प्रयोग किया जाए यह भी बताती है। डॉ बबीता केन ने गिलोय के महत्त्व को बताते हुए कहा कि अमृत के समान गुणकारी औषधि होने से गिलोय को अमृता भी कहते हैं। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता ( इम्यूनिटी)बढ़ाने के लिए श्रेष्ठ औषधि है। इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही यह सभी प्रकार के बुखार,कमजोरी, डायबिटीज,त्वचा रोग इत्यादि अनेकों रोगो में लाभकारी है।