24 November, 2024 (Sunday)

Sarkari Naukri 2021: भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण में सरकारी नौकरियां, लेखा सहायक पदों के लिए आवेदन 15 जनवरी से

Sarkari Naukri 2021: भारत सरकार के पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अधीन भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने लेखा सहायक के पदो पर भर्ती के लिए नया विज्ञापन जारी किया है। प्राधिकरण द्वारा 8 जनवरी 2021 को जारी शार्ट नोटिस (सं. IWAI-11014/11/2020-Admn.) के अनुसार पे-मैक्ट्रक्स लेवल 6 पर एकाउंट्स असिस्टेंट के 8 पदों पर सीधी भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आईडब्ल्यूएआई की ऑफिशियल वेबसाइट, iwai.nic.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्मय से आवेदन कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होगी और उम्मीदवार 14 फरवरी 2021 तक अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

कैसे कर पाएंगे आवेदन?

आईडब्ल्यूएआई में लेखा सहायक सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म प्राधिकरण की वेबसाइट, iwai.nic.in पर भर्ती सेक्शन में 15 जनवरी के उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीदवार इस अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 14 फरवरी 2021 की रात 11.59 बजे तक आवेदन कर पाएंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें निर्धारित अप्लीकेशन फीस का भी भुगतान 14 फरवरी तक ही कर लेना होगा।

हालांकि, भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने लेखा सहायक के पदो निर्धारित योग्यता मानदंड, चयन प्रक्रिया और भर्ती के नियमों एवं शर्तों की जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं करायी गयी हैं। ये सभी विवरण आईडब्ल्यूएआई लेखा सहायक भर्ती अधिसूचना 2021 के माध्यम से जारी किये जाएंगे, जिसे उम्मीदवार प्राधिकरण की वेबसाइट पर भर्ती सेक्शन से डाउनलोड कर पाएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *