29 November, 2024 (Friday)

संतोष श्रीवास्तव बने जिला ओलंपिक संघ के जिलाध्यक्ष मेजर ध्यान चंद की जयंती पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोहअंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सम्मानित किए जाएंगे

( सिद्धार्थनगर )। जिला ओलंपिक संघ की बैठक में खेल प्रतिभाओं को बढ़ाने के साथ प्रतिभान खिलाड़ियों का सम्मानित करने पर सहमति जताई गई। इसके लिए मेजर ध्यानचंद की जयंती अवसर पर 29 अगस्त को जिला मुख्यालय पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित करने निर्णय लिया गया। इस मौके पर संतोष श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
मंगलवार को जिला सटेडियम में जिला ओलंपिक संघ की बैठक जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही जिले में खेल और खिलाड़ियों के उत्थान को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। लालता प्रसाद चतुर्वेदी के निधन से खाली पड़े जिलाध्यक्ष पद पर संतोष श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री पद पर समीर चतुर्वेदी को मनोनीत किया गया। जिला सरंक्षक करम हुसेन सिद्दीकी ने कहा कि सभी के सहयोग से संघ का विविधवत गठन हो गया है। जनपद की खेल प्रतिभाओं को निखरने के लिए उचित प्लेटफॉर्म मिल सकेगा। जिला सचिव मो. इब्राहिम ने संघ के गठन और उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। क्रीड़ा अधिकारी सर्वदेव सिंह यादव, उप क्रीड़ा अधिकारी फरीदा सिद्दीकी समेत सीमा द्विवेदी, बृजपाल सिंह, देवेंद कुमार पांडेय, उपेंद्र नाथ उपाध्याय, विनोद तिवारी, राजन गुप्ता, सोनू गुप्ता, सगीर-ए-खाकसार, समीर चतुर्वेदी, अब्दुल मोबीन, समीर चतुर्वेदी, सत्य प्रकाश, समीउल्ला, विद्या सागर ‌साहनी, उज्जवल आदि की उपस्थिति रही।
Attachments area
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *