आरपीएन भाजपा के स्टार प्रचारकों मे शामिल
कुशीनगर । भाजपाके शीर्ष नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह भी हैं। उनका नाम 25वें नंबर पर है। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों मे पहले स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जबकि दूसरे स्थान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, तीसरे स्थान पर राजनाथ सिंह, चौथे पर अमित शाह, पांचवें पर नितीन गडकरी, छठे पर धर्मेंद्र प्रधान और सातवें स्थान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम है। इसी तरह से पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह का नाम स्टार प्रचारकों के सूची मे 25 वे स्थान पर है। इसके पूर्व कांग्रेस पार्टी में उन्हें स्टार प्रचाकर के रूप में शामिल किया गया था।