बसपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क,दौरा कर बसपा प्रत्याशी पवन उपाध्याय ने मांगें वोट
कुशीनगर। रबिवार को चुनाव प्रचार में पडरौना विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी पवन उपाध्याय ने शहर व देहात क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। बसपा की सरकार व विधायक बनने पर प्रदेश व क्षेत्र का विकास कराने का वादा किया। उन्होंने समर्थकों के साथ शहर के कई मोहला समेत अन्य इलाकों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। इसके पहले बसपा प्रत्याशी श्री उपाध्याय ने नगर में अपने आवास पर में लोगो को संबोधित किया। इस दौरान छात्र नेता सिवम उपाध्याय,बसपा जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद, राममिलन निगम आदि मौजूद रहे।