रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड को हराने इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकता है भारत, फिनिशर की भूमिका निभा सकता है यह खिलाड़ी
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया बुधवार को जयपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलेगी। इस मैच में भारतीय टीम के पास न्यूजीलैंड से टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में मिली हार का बदला लेने का भरपूर मौका है। केन विलियमसन कीवी टीम के साथ नहीं होंगे, लेकिन इस टीम में दिग्गज खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है जो अच्छा प्रदर्शन करने का दम रखते हैं। इस टीम के गेंदबाज खास तौर पर ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, ईस सोढ़ी भारतीय टीम के लिए बड़ी परेशानी बन सकते हैं ऐसे में टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन काफी सोच समझ कर करना होगा।
टीम इंडिया में काफी बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन हार्दिक पांड्या इस सीरीज के लिए टीम में नहीं है ऐसे में कौन फिनिशर की भूमिका में होगा ये रोहित के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है। हालांकि इसके लिए टीम में पहली बार शामिल किए गए वेंकटेश अय्यर काफी फिट बैठते हैं। भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल पर होगी।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रितुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है तो वहीं चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर के होने की संभावना है। श्रेयस के होने की वजह से सूर्यकुमार यादव पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। इसके बाद रिषभ पंत और फिर वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल किया जा सकता है जो ना सिर्फ तूफानी बल्लेबाजी करते हैं बल्कि अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं।
रवींद्र जडेजा इस टीम में नहीं है तो ऐसे में आर अश्विन को मौका मिल सकता है जो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी करते हैं। चहल की टीम में वापसी हुई है और वो प्लेइंग इलेवन में भी नजर आ सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर दीपक चाहर और हर्षल पटेल को मौका दिया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, आर अश्विन, युजवेंद्रा चहल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल।