26 November, 2024 (Tuesday)

5 करोड़ रुपये की दो घड़ी दुबई से लाए थे हार्दिक पांड्या, एयरपोर्ट पर की गईं जब्त

ICC T20 World Cup 2021 में अपनी चोट के कारण आलोचना का शिकार होने वाले आलराउंडर हार्दिक पांड्या की मुसीबत भारत लौटते ही बढ़ गई हैं, क्योंकि मुंबई कस्टम डिपार्टमेंट (सीमा शुल्क विभाग) ने उनको कुछ बेशकीमती सामान के साथ पकड़ा है। हार्दिक पांड्या के पास दुबई से लौटते समय दो घड़ी मिली हैं, जिनकी कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इन बेशकीमती घड़ियों को कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया है, क्योंकि हार्दिक पांड्या इनकी खरीदी के बिल नहीं दिखा सके।

एएनआइ के मुताबिक, मुंबई कस्टम विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “कस्टम विभाग ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की 5 करोड़ रुपये की दो कलाई घड़ियां रविवार रात (14 नवंबर) को जब्त की जब वह दुबई से लौट रहे थे। क्रिकेटर के पास कथित तौर पर घड़ियों की बिल रसीद नहीं थी।”

गौरतलब है कि पिछले साल जब इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल खेलकर उनके भाई क्रुणाल पांड्या लौटे थे, तो उनको ऐसे ही कुछ सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था। 2020 में क्रुणाल का सामान भी कस्टम विभाग ने जब्त किया था, जबकि इस बार हार्दिक पांड्या को कीमती घड़ियों के साथ पकड़ा गया है। हालांकि, हार्दिक पांड्या के कस्टडी में लिए जाने की बात अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन निश्चित रूप से उनसे पूछताछ की गई होगी।

बता दें कि हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को महंगी घड़ी पहनने का शौक है और वे अक्सर कीमती घड़ी और अन्य सामानों के साथ नजर आते हैं, लेकिन इस बार उनकी मुश्किल बढ़ गई है। यूएई में सोने का सामान और अन्य चीजें भारत की अपेक्षा काफी सस्ते दामों में मिलती हैं। शायद इसी लिए हार्दिक पांड्या दुबई से घड़ी ला रहे थे और उनको कस्टम विभाग ने पकड़ लिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *