रोडवेज इम्पलाइज यूनियन ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी दी
उप्र रोडवेज इम्पलाइज यूनियन ने आरोप लगाया है कि मुरादाबाद क्षेत्र में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। संविदा ड्राइवर-कंडक्टर खटारा बसों में विभिन्न पुर्जे अपने धन से डलवाते हैं। इसके बावजूद प्रबंधन उनसे विभिन्न प्रकार की रिकवरी करने में लगा है। इसको लेकर उप्र रोडवेज इम्पलाइज यूनियन ने रोडवेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी दी है।
उप्र रोडवेज इम्पलाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रियाज हुसैन ने बताया कि सुपरवाइजर वर्ग मनमाना व्यवहार कर ड्राइवर-कंडक्टरों का उत्पीड़न करने में लगा है। कार्यशाला में कलपुर्जों की कमी है। बसों को मानक से अधिक नियम विरुद्ध संचालित किया जा रहा है। इन तमाम समस्याओं को लेकर संगठन ने 10 मई को प्रबंधन के खिलाफ एक गेट मीटिंग करने का फैसला लिया है। रियाज हुसैन ने बताया कि यदि प्रबंधन सुनवाई नहीं करता है तो 16 मई को आरएम कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।