25 November, 2024 (Monday)

समाधान दिवस: 136 शिकायतों में 19 का मौके पर निस्तारण डीएम व एसएसपी, एडीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

एटा। मंगलवार को जनपद की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से तहसील अलीगंज मंे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुना। इससे पूर्व गौआश्रम का फीता काटकर उदघाटन किया गया।
बार एसोसिएशन के शिकायती पत्र का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान 64 प्रार्थना पत्र आए, जिनमें 10 का मौके पर निस्तारण कराया। जलेसर में एडीएम विवेक कुमार मिश्रा ने 24 में से एक का मौके पर निस्तारण कराया। एटा में 48 में से 8 शिकायती पत्रों को निपटाया गया। डीएम ने कहा कि विभागों द्वारा शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण किया जाए।
इस अवसर पर सीडीओ अजय प्रकाश, एसडीएम अलीगंज राजीव पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी अजय कुमार, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, सीएमओ डा. अरविंद कुमार गर्ग, पीडीडीआरडीए निर्मल कुमार द्विवेदी, सीवीओ एसपी सिंह, तहसीलदार राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम एएस भाटी, बीएसए संजय सिंह, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी मौजूद रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *