Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस पर जानें आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में किन-किन पदों पर हो रही है भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Republic Army Day 2021: कल, 26 जनवरी 2021 को पूरा देश गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। पहली बार वर्ष 1950 में रिपब्लिक डे मनाया गया था, जब भारत सरकार अधिनियम 1935 को निरस्त करते हुए भारतीय संविधान को लागू किया गया था। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जहां इंडिया गेट पर परेड का आयोजन किया जाता है तो वहीं विभिन्न सेनाओं और एजेंसियों द्वारा परेड में हिस्सा लेते हुए झांकियां निकाली जाती हैं। रिपब्लिक डे परेड में इस वर्ष फ्लाईंग ऑफिसर के तौर पर स्थायी कमीशन प्राप्त भावना कंठ ऐसी पहली भारतीय महिला फाइटर पायलट होंगी जो कि परेड का हिस्सा होंगी। वहीं, शिक्षा मंत्रालय की तरफ से देश भर के स्कूलों और कॉलेजों के 100 टॉपर्स को प्रधानमंत्री बॉक्स से परेड देखने का अवसर दिया गया है। देश भक्ति से भरे इस अवसर पर आइए जानते हैं भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना में चल रही भर्तियों के बारे में, जिनके लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और देश सेवा के साथ-साथ रिपब्लिक डे परेड में शामिल होने का अवसर पा सकते हैं।
आर्मी, नेवी और एयर फोर्स की भर्तियां
बात करें अगर इंडियन आर्मी की तो इस टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीईस), धर्म शिक्षक और सेना भर्ती रैली के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया चल रही है। वहीं, इंडियन नेवी में कैडेट इंट्री स्कीम के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इसी प्रकार भारतीय वायु सेना द्वारा ग्रुप एक्स और ग्रुप वाई में वायु सैनिक (एयरमेन) की भर्ती के लिए आवेदन किये जा सकते हैं।
आर्मी भर्ती: टेक्निकल इंट्री 12वीं पास के लिए, आवेदन 28 जनवरी तक
सेना द्वारा आर्मी टेक्निकल इंट्री स्कीम के अंतर्गत जुलाई 2021 में शुरू होने वाले टीईएस 45 कोर्स के लिए शार्ट नोटिस जारी कर दिया गया है। सेना द्वारा मंगलवार, 20 जनवरी 2021 को भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर जारी अपडेट के अनुसार उम्मीदवार टीईएस 45 कोर्स के लिए आवेदन 1 फरवरी 2021 से कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और इच्छुक उम्मीदवार सेना भर्ती पोर्टल पर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।
आर्मी भर्ती: एनसीसी स्पेशल एंट्री, आवेदन 28 जनवरी तक
आर्मी में इस समय लेफ्टीनेंट के रैंक पर शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) स्पेशल एंट्री के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
आर्मी भर्ती: 196 धर्म शिक्षक के लिए आवेदन 9 फरवरी तक
भारतीय सेना द्वारा जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) रैंक पर धर्म शिक्षक की 196 रिक्तियों के लिए पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जो कि 9 फरवरी तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर आर्मी रिलिजियस टीचर 2021 अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आर्मी भर्ती: ओटीए, गया (बिहार) में 85 एमटीएस, कुक, ड्राइवर, अर्दली, चौकीदार और अन्य भर्ती
भारतीय सेना के आर्मी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडेमी (ओटीए), गया (बिहार) में मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), कुक, ड्राइवर, अर्दली, चौकीदार, सफाईवाला, गार्डनर, मैसेंजर, फोटोस्टेट ऑपरेटर, टेलर, वाशरमैन, सुपरवाइजर, स्टोर मैन, साइकिल रिपेयर, ग्राउंड्समैन और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आर्मी ओटीए गया (बिहार) भर्ती अधिसूचना 2021 में दिये गये अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 1 फरवरी 2021 तक आवेदन जमा करा सकते हैं।
आर्मी भर्ती: रैली हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) – 1 मार्च से 16 मार्च 2021 – आवेदन 13 फरवरी तक
भारतीय सेना द्वारा हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में 1 मार्च से 16 मार्च 2021 तक सोल्जर (जीडी, क्लर्क), जेसीओ और हवलदार पदों के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है। इस रैली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इंडियन आर्मी के रिक्रूटमेंट पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर 13 फरवरी 2021 तक किये जा सकते हैं। की जानकारी यहां से लें।
आर्मी भर्ती रैली कोल्हापुर (महाराष्ट्र) – 5 मार्च से 24 मार्च 2021 – आवेदन 20 फरवरी तक
भारतीय सेना द्वारा महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में 5 मार्च से 24 मार्च 2021 तक सोल्जर और जेसीओ पदों के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है। इस रैली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इंडियन आर्मी के रिक्रूटमेंट पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर 17 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक किये जा सकते हैं।
आर्मी भर्ती रैली कटक (ओडिशा) – 12 मार्च से 24 मार्च 2021 – आवेदन 24 फरवरी तक
भारतीय सेना द्वारा ओडिशा के कटक जिले में 12 मार्च से 24 मार्च 2021 तक सोल्जर और जेसीओ पदों के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है। इस रैली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इंडियन आर्मी के रिक्रूटमेंट पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर 11 जनवरी से 24 फरवरी 2021 तक किये जा सकते हैं। यहां देखें और यहां करें।
आर्मी भर्ती रैली दीमापुर (नागालैंड) – 12 मार्च से 24 मार्च 2021 – आवेदन 24 फरवरी तक
भारतीय सेना द्वारा दीमापुर (नागालैंड) में 12 मार्च से 24 मार्च 2021 तक सोल्जर पदों के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है। इस रैली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इंडियन आर्मी के रिक्रूटमेंट पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर 24 फरवरी 2021 तक किये जा सकते हैं।
आर्मी भर्ती रैली मणिपुर – 10 मार्च से 20 मार्च 2021 – आवेदन 22 फरवरी तक
भारतीय सेना द्वारा मणिपुर में 10 मार्च से 20 मार्च 2021 तक सोल्जर पदों के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है। इस रैली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इंडियन आर्मी के रिक्रूटमेंट पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर 22 फरवरी 2021 तक किये जा सकते हैं। यहां देखें और यहां करें।
वायु सेना भर्ती: एयरमेन पदों के लिए ऐसे करें आवेदन, अंतिम तिथि 7 फरवरी
वायु सेना में वायु सैनिक यानि एयरमेन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी से चल रही है। वायु सेना में ग्रुप X और ग्रुप Y में वायु सैनिक भर्ती 2021 के आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सीएएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट, airmenselection.cdac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 7 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
नेवी भर्ती: 12वीं पास के लिए कैडेट इंट्री स्कीम में आवेदन का मौका, अंतिम तिथि 9 फरवरी
भारतीय नौसेना में कैडेट इंट्री स्कीम के अंतर्गत 10+2 उत्तीर्ण युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 9 फरवरी 2021 तक ऑफिशियल पोर्टल, joinindiannavy.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।