घर में हमेशा इस दिशा में और ऐसी फैमिली फोटो लगाना होता है शुभ, यहां जानिए वास्तु नियम
हर किसी के घर में कोई न कोई तस्वीर जरूर लगी होती हैं। आपके घर में भी लगी होगी। कई लोगों को पशु-पक्षियों की तस्वीर लगाना पसंद होता है, कुछ
लोगों को नेचर की या आर्ट वर्क से जुड़ी तस्वीर लगाना पसंद होता है। आप इनमें से किसी भी तरह की तस्वीर लगा सकते हैं, लेकिन घर में परिवार के सदस्यों की भी एक तस्वीर जरूर लगानी चाहिए। वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे घर के सदस्यों की तस्वीर लगाने के बारे में। आचार्य इंदु प्रकाश से जानेंगे कि घर में कैसी तस्वीर लगाना शुभ और फलदायी होता है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में प्रसन्नचित मुद्रा में एक साथ खींची हुई परिवार के सब सदस्यों की तस्वीर लगाने से सबके अंदर पॉजिटिविटी आती है। जब भी घर का कोई सदस्य उस तस्वीर को देखता है, तो उसके अन्दर घर के बाकी सदस्यों के प्रति प्यार की भावना आती है और एक अलग सी खुशी महसूस होती है।
वास्तु के अनुसार, परिवार के सब सदस्यों की एक साथ फोटो लगाने से सबके बीच सामंजस्य बना रहता है। वहीं अगर तस्वीर की दिशा की बात करें तो इसके लिये दक्षिण-पश्चिम दिशा का कोना सबसे अच्छा होता है। इससे उस तस्वीर की पॉजिटिविटी और भी अधिक बढ़ जाती है। वास्तु शास्त्र में ये थी चर्चा घर के सदस्यों की तस्वीर लगाने के बारे में। उम्मीद है आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर जरूर लाभ उठाएंगे।