घर में इस जगह पर रखें हाथी का जोड़ा, लव लाइफ हो जाएगी रोमांटिक और भरभराकर बरसेगा धन
वास्तु शास्त्र
शयनकक्ष के अलावा तिजोरी के दरवाजे पर सूंड उठाए हुए दो हाथी के बीच लक्ष्मी मां की बैठी हुई तस्वीर लगानी चाहिए और उस तिजोरी वाले कमरे में क्रीम या ऑफ व्हाइट कलर कराना चाहिए। इससे घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
इसके अलावा आर्थिक संकटों से बचने के लिए हाथी के पांव के नीचे की मिट्टी को कुएं में डालें। लेकिन अगर आप अपनी याददाश्त बढ़ाना चाहते हैं तो उस मिट्टी को घी और पानी से सानकर 6 गोलियां बना लें और उनमें सिन्दूर लगाकर एक डिब्बी में रखकर अपने कमरे की दक्षिण-पश्चिम दिशा में छुपाकर रख दें।
वहीं अगर आप अपने दुश्मनों पर विजय पाना चाहते हैं, बिना लड़ाई-झगड़े के सब सुलझाना चाहते हैं तो आपको हाथी के महावत को अंकुश का दान करना चाहिए। वास्तु शास्त्र में ये थी चर्चा पति-पत्नी के कमरे में हाथी का जोड़ा रखने के बारे में। उम्मीद है आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर अपने घर का वास्तु ठीक करेंगे।
में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए पति-पत्नी के कमरे में हाथी का जोड़ा रखने के बारे में। वास्तु कहता है कि अगर पति-पत्नी के बीच मनमुटाव होता रहता है तो अपनी बेडरूम में हाथी का जोड़ा रखें। शयनकक्ष यानी बेडरूम में हाथी की मूर्ति रखने से पति-पत्नी के बीच प्यार तथा सम्मान बढ़ता है और दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती है। लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि हाथी और हथनी का मुंह एक दूसरे की तरफ हो।