रवि ने एशियाई कुश्ती में जीता स्वर्ण , बजरंग ने रजत



ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान रवि दहिया ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए उलनबाटार में चल रही सीनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में शनिवार को स्वर्ण पदक जीत लिया जबकि स्टार पहलवान बजरंग को रजत से संतोष करना पड़ा । नवीन ने 70 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। भारत के इन तीन पदकों के साथ टूर्नामेंट में कुल 13 पदक हो गए हैं।
रवि ने कजाकिस्तान के पहलवान रखत कलझान को 57 किग्रा के फ़ाइनल में 12-2 से शिकस्त देकर भारत को प्रतियोगिता का पहला स्वर्ण पदक दिलाया। बजरंग को ईरान के रहमान मूसा से 65 किग्रा वर्ग में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा और उन्हें रजत मिला। नवीन ने 70 किग्रा में मंगोलिया के तेमूलेन एनखेतुया को चित्त कर कांस्य पदक जीता।