अदालतों में मामलों की संख्या होगी कम? जानें, कानून मंत्री किरेन रिजीजू ने क्या कहा
उदयपुर: केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रिजीजू ने अदालतों में लंबित मामलों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि उनके मंत्रालय ने इस मुद्दे के समाधान के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में और कदम उठाए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि अदालतों में लंबित मामलों की संख्या को कम करने का प्रमुख जरिया टेक्नॉलजी है और अदालतों को पेपरलेस बनाने के लिए देशभर में अदालतों को प्रौद्योगिकी से लैस किया जा रहा है।
आर्थिक विकास हासिल करने की चाहत और हमारे आस-पास जो बेतरतीब चीजें हो रही हैं, वे डराने वाली हैं।’
‘हम पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्व नेता बन रहे हैं’
रिजीजू ने कहा, ‘हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘सुपर पावर’ एवं विकसित देश बनकर रहेगा और हम माननीय प्रधानमंत्री का यह सपना जरूर सच करेंगे। हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व नेता बन रहे हैं, पूरा विश्व हमको अब ‘लीडर’ के रूप में देखता है। हम पूरे विश्व को बता रहे हैं कि हम एक जिम्मेदार देश हैं और इसलिए हमको अपनी जिम्मेदारी नहीं भूलनी चाहिए और जलवायु संरक्षण की ओर ध्यान देना चाहिए।’