11 April, 2025 (Friday)

राजभवन के 4 जून को भेजे पत्र के निर्देशों पर एचबीटीयू में अपर ने की समीक्षा बैठक।

कानपुर। कुलाधिपति हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा राजभवन के 4 जून को भेजें पत्र के निर्देशों के क्रम में समीक्षा बैठक विश्वविद्यालय के समिति कक्ष में आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में महेश कुमार गुप्ता अपर मुख्य सचिव राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण किया व राजभवन द्वारा प्रेषित 55 प्रपत्रों की सूचना का गहनता से समीक्षा की। उक्त बैठक महामहिम आनंदी बेन पटेल द्वारा शैक्षिक पदों में भर्ती में पारदर्शिता के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। जिसमें शीघ्र ही विज्ञापन निकालने के निर्देश दिये गये।वित्त एवं लेखा के आडिट से सम्बन्धित विभिन्न प्रस्तरों एवं एडवांस रजिस्टर का निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय में लम्बित उपाधियों के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि किसी की भी डिग्री लम्बित न रहे सभी छात्रों को डिग्रियों शीघ्र ही उपलब्ध करा दी जाये।विश्वविद्यालय में महिला उत्थान की गतिविधियों के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि गांवों में ग्रामीण परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाय तथा टी.वी. के मरीजों को विश्वविद्यालय अधिक से अधिक संख्या में गोद ले उक्त कार्य में महिला प्रधानों का सहयोग लिया जाय तथा महिला प्रधानों के उत्कृष्ट कार्य हेतु विश्वविद्यालय द्वारा उनको पुरस्कृत  सम्मानित किया जाय। विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में शीघ्रताशीघ्र सभी निर्माण कार्यों को माह अगस्त तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। बता दे कि सबसे पहले बैठक का संचालन कर रहे कुलपति प्रो. शमशेर द्वारा आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।कोरोना टीकाकरण के सम्बन्ध में सभी शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारियों व उनके परिवारजनों को कोरोना टीका की दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करें और विश्वविद्यालय सभी छात्रों को सूचित करें कि विश्वविद्यालय खुलने पर उनको कोरोना टीकाकरण का प्रमाण-पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। विश्वविद्यालय में परीक्षा में प्रयुक्त होने वाली उत्तर पुस्तिका 40 पेज की न होके 20-25 पृष्ठों में करने के निर्देश दिये विश्वविद्यालय की सभी उत्तर पुस्तिकाओं पर बार कोड अक्ति आवश्यक किया जाय जिससे उसकी स्कैनिंग की जा सके। विश्वविद्यालय की परीक्षा का ऑनलाइन मूल्यांकन किया जाय। विश्वविद्यालय की समस्त शैक्षिक/प्रशासनिक किया कलापों / प्रक्रियाओं को ऑनलाइन किया जाय तथा आनलाइन डैशबोर्ड तैयार किया जाय।विश्वविद्यालय में किसी पटल पर 03 वर्ष से अधिक अवधि तक कार्यरत कर्मी का तत्काल स्थानान्तरण किया जाय। विश्वविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों को बढ़ावा देने के लिये एक ऑफिस ऑफ इन्टरनेशनल रिलेशन्स की स्थापना की जाय विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर कियान्वयन कराया जाय। विश्वविद्यालय छात्रों के सभी प्रमाण पत्रों को डिजीलाकर पर अपलोड कराना सुनिश्चित करे। बैठक में कुलाधिपति के अलावा, महेश कुमार गुप्ता, अपर मुख्य सचिव  राज्यपाल अभिषेक वर्मा, एडीसी  अभिनय ठाकुर, एडीसी अशोक देसाई, विशेष कार्याधिकारी एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. नीरज कुमार सिंह, प्रो. राम नरेश, वित्त नियंत्रक प्रो. प्रदीप कुमार, परीक्षा नियंत्रक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *