75 आंगनबाड़ी सेंटर होंगे स्मार्ट, गोद लेने वाले 40 कॉलेजों को मिला सम्मान।



कानपुर । 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए आवश्यक वस्तुओं के वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में पहुचकर शिक्षा केंद्रों को समाज के साथ जोड़ने का सार्थक प्रयास किया गया है। आंगनबाड़ियों को गोद लेने व इन्हें सुविधा सम्पन्न बनाने की अच्छी पहल है। यह सामाजिक व्यवस्था की नींव है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी को प्री प्राइमरी के रूप में विकसित करने की योजना है।गांव में जब कोरोना की स्थिति देखने हम गए तो वहां पर आंगनबाड़ियों का योगदान सबसे अहम नज़र आया। आज भी यह तीन से पांच वर्ष के बच्चों की स्क्रीनिंग करके कोरोना से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। कोरोना के चलते योजना को अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है। जल्द ही आंगन बाड़ियों का स्वरूप बदलकर उन्हें समय की जरूरत के अनुसार विकसित किया जाएगा। आगे कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर टीबी ग्रसित बच्चों को गोद लेकर इलाज व खान-पान की व्यवस्था करने का प्रयास सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश में संक्रमण नियंत्रित रहा। स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों व कोरोना योद्धाओं को पहले टीका लगाया गया।राज्यपाल ने कहा कि आंगनबाड़ी सबसे गरीब वर्ग के बच्चों के लिए है, दूसरी तरफ उच्च शिक्षा देने वाले कालेज हैं, अब इन दोनों को जोड़ा गया है। नैक में सोशल वर्क होना चाहिेए लेकिन बहुत से लोगों को यह मालूम ही नहीं था। इसके बाद तय हुआ कि एक विश्वविद्यालय पांच गांव और एक कालेज को एक गांव गोद लेना है। अगर ऐसा किया गया और सरकारी योजनाओं को उनतक पहुंचाया तो पांच साल में आंगनबाड़ी केंद्रों की तस्वीर बदल सकती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए ट्रेनिंग शुरू करेंगे।
कार्यक्रम में एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, पीएसआईटी कानपुर, कानपुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स नारायणा विद्यापीठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, ऐलेन हाउस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तथा कानपुर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज को आंगनबाड़ी केंद्र गोद लेने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बीच आंगनबाड़ियों को एजुकेशनल खिलौने, एबीसीडी, नंबर, पजेल, ब्लॉक्स, टाय फल, टाय एनीमल, एजुकेशनल मैप, प्लेबुक, पिक्टोरियल स्टोरी बुक, वाइट बोर्ड, वजन मशीन, हाईट गेज, फर्स्ट एड बॉक्स, हैण्डवास, ट्राई साईकिल, झूले, किड्स टेबल-चेयर, एवं खाने के बर्तन आदि वितरित किए। यहां पर कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल, कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक महापौर प्रमिला पांडेय, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल कामल व कुलसचिव अनिल कुमार यादव समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का काफिला सवा दस बजे हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी पहुंचा, जहां पर एडीजी भानु भास्कर समेत सभी अफसरों ने उनका स्वागत किया। राज्यपाल व कुलाधिपति एचबीटीयू में शैक्षणिक, वित्तीय, कार्ययोजना समेत 55 प्रपत्रों की आख्या पर समीक्षा की। इसके बाद वह छत्रपति शाहूजी महाराज विश्विवद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची। उनके पहुंचने के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी हेलीकॉप्टर पहुंच गया, हेलीपैड पर उतरने के बाद वह सीधे विश्वविद्यालय सभागार में पहुंचे। विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग के छात्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिमा भेंट। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक के अलावा पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी मौजूद हैं।