26 November, 2024 (Tuesday)

रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के अधिग्रहण हेतु प्रस्तावित भूमि का सत्यापन कार्य शुरू एसडीएम की अगुवाई में राजस्व कर्मियों की टीम ने कई स्थानों पर किया रेलवे लाइन निर्माण को लेकर स्थलीय सर्वे

( सिद्धार्थनगर )। जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के निर्देश के तहत गुरुवार को डुमरियागज तहसील क्षेत्र से होकर जाने वाली रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहण हेतु प्रस्तावित भूमि का राजस्व रिकार्ड से सत्यापन कार्य प्रारम्भ हो गया है, जो लेखपालों की टीम 3 दिवस के अन्दर पूरा करेगी।
इस बारे में उपजिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन कुमार ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को समय सीमा के अन्दर कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया है। अभी भूमि सर्वे का काम कान्ट्रेक्टर ‘दक्ष ट्रेडर्स गोरखपुर’ ने किया है। जिसका सत्यापन राजस्व टीम कर रही है। इस रेलवे स्टेशन के मुख्य तथ्य यह है कि यह रेलवे लाइन बहराइच से खलीलाबाद तक बनेगी। यह लगभग 240 किमी की रेलवे लाइन है। यह रेलवे स्टेशन बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, सन्तकबीर नगर तक बनेगा। जिसमें डुमरियागंज तहसील में धनखरपुर, रेहरा, टिकरिया, भग्गोभार में रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा।
इस दौरान राजस टीम में तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह, कानूनगो राधेश्याम, लेखपाल रमेश चंद श्रीवास्तव, राजेश पांडे, अवनीश, रोशनी, संतोष भट्ट, माता प्रसाद, रामरूप गुप्ता, अंबिकेश सिंह आदि मौजूद रहे l
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *