प्रधानो के हक व सम्मान की लड़ाई लड़ता है संगठन : डॉ॰ पवन मिश्रा
( सिद्धार्थनगर )राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में नवनिर्वाचित ग्रामप्रधानों के स्वागत का समारोह बढ़नी ब्लॉक के सभागार में बृहस्पतिवार को आयोजित किया गया।इस दौरान बढ़नी ब्लॉक कार्यकारिणी की भी घोषणा की गयी।स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि संगठन के जिलाध्यक्ष डा.पवन मिश्रा ने कहा कि ग्रामप्रधान ग्रामपंचायत का प्रथम नागरिक होता है। अपने-अपने ग्रामपंचायत के विकास का कार्य कराना ग्राम प्रधानों का दायित्व है।उन्होंने कहा कि संगठन ने हमेशा देश के लगभग 20 राज्यों में ग्राम प्रधानों के हक व सम्मान की लड़ाई लड़ा है । विधायक प्रतिनिधि शिवराज पुरी उर्फ झबलू ने कहा कि गांवों में विकास तभी हो सकता है जब ग्रामप्रधानों के पास विकास कार्य करने की लालसा होगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र चौबे उर्फ बबलू व संचालन मो.मुस्तफा ने किया।इस दौरान शोहरतगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष जफर आलम,कमर आलम,अनुज चौधरी, रिंकू चौधरी ,
बबलू यादव,शिवा तिवारी,लालू यादव,नसीब,अश्वनी चौबे , इमरान अहमद आदि प्रधान मौजूद थे।
–बाक्स—–
ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र चौबे उर्फ बबलू ने अब्दुल हमीद को संरक्षक , अब्दुल करीम ब्लाक प्रभारी , रविन्द्र शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , दिलीप पांडेय को महामंत्री , लाल सिंह चौधरी को कोषाध्यक्ष , जितेन्द्र गोस्वामी को संगठन मंत्री, विजय पाठक को प्रवक्ता, रिंकू चौधरी व आशुतोष पाण्डेय को उपाध्यक्ष ,अनूप सिंह, वीरेंद्र जायसवाल,चुल्हई व तबरेज आलम को सचिव मनोनीत किया ।