02 November, 2024 (Saturday)

कतर से व्यापार और निवेश बढ़ाने की पहल, रिश्ते बढ़ाने को दोहा पहुंचे हुए हैं एस जयशंकर

गैस संपदा संपन्न कतर से संबंधों को विस्तार देने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर दोहा पहुंचे हैं। वहां पर उन्होंने अपने कतरी समकक्ष के साथ द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में जयशंकर ने कतर के उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री शेख मुहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जासिम अल-थानी से द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मसलों पर वार्ता की। जयशंकर ने कतर के खलीफा से भी मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय की ओर जारी बयान में कहा गया है कि भारत के कतर के साथ नजदीकी रिश्ते हैं। दोनों देशों के बीच मजबूत आर्थिक, सांस्कृ तिक और नागरिक स्तर पर रिश्ते हैं। वहां पर बड़ी संख्या में भारतीय कार्य करते हैं, जो वहां की तरक्की में बड़ा योगदान दे रहे हैं। कतर में सात लाख से ज्यादा भारतीय मूल के लोग हैं और दोनों देशों का 2019-20 में व्यापार 10.95 अरब डॉलर (करीब 80 हजार करोड़ रुपये) का रहा।

एस जयशंकर ने मोदी सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान के बारे में बताया

बयान में कहा गया है कि दोनों देश अपना व्यापार और निवेश अब और बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। इसी के तहत जयशंकर ने अपने समकक्ष को भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान के बारे में बताया। कहा कि भारत अब आत्मनिर्भरता के रास्ते पर तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए वहां पर निवेश बढ़ाकर आपसी रिश्तों को मजबूत किया जा सकता है और लाभ कमाया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि भारत और कतर कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए भी मिलकर कार्य कर रहे हैं। बीते दिनों भारतीय मूल के लोगों को कतर से निकालने के लिए दोनों देशों ने तालमेल बनाकर कार्य किया।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *