24 November, 2024 (Sunday)

Punjab Congress के विवाद में नया मोड़, अब सोनिया गांधी पंजाब में करवा रही हैं सर्वे, रावत ने दिए अहम संकेत

चंडीगढ़ । Punjab Congress: पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह को लेकर एक नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी तीन सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट के बाद पंजाब पर कोई फैसला लेने से पहले जमीनी हकीकत का आकलन कर लेना चा‍हती हैं। इसके लिए वह पंजाब में एक स्वतंत्र सर्वे करवा रही है। सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद ही वह अंतिम निर्णय लेंगी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सर्वे नेता की लोकप्रियता को लेकर करवाया जा रहा है या सरकार के कामकाज को लेकर, लेकिन सर्वे की रिपोर्ट पर बहुत कुछ निर्भर होगा कि कांग्रेस हाईकमान क्या कदम उठाए। उधर पार्टी नेतृत्‍व द्वारा पंजाब कांग्रेस के बारे में फैसले को लेकर प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने अहम संकेत दिए हैं। उनके संकेत के अनुसार, सोनिया गांधी जुलाई के शुरू तक पंजाब कांग्रेस के मामले में फैसला ले सकती हैं।

इसके साथ ही पार्टी नेतृत्‍व का पंजाब कांग्रेस में कल‍ह को लेकर रुख बेहद गंभीर है। सोनिया पंजाब इकाई के विवाद का ठोस हल चाहती हैं और इस बारे में राज्‍य के नेताओं को संकेत भी दे दिए गए हैं। यही कारण है कि पार्टी में अब खुलेआम बयानबाजी फिलहाल बंद है।

कांग्रेस के महासचिव व प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने दैनिक जागरण से कहा, ‘जब बरसात गिरनी शुरू हो जाएगी, पार्टी अपना फैसला भी ले लेगी, क्योंकि तब तक गर्मी भी कम हो जाएगी।’ संकेत स्पष्ट है कि पंजाब कांग्रेस पर जुलाई के पहले सप्ताह तक हाईकमान कोई फैसला ले सकती है।

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या नवजोत सिंह सिद्धू डिप्टी सीएम बनकर मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ काम करेंगे, तो रावत ने कहा कि सिद्धू ही नहीं बल्कि पंजाब के पहले नंबर से लेकर दसवें नंबर तक के नेताओं को वहीं करना होगा जो पार्टी हाईकमान कहेगा। उन्होंने तीखे अंदाज में कहा कि अगर कोई नेता पार्टी के दम पर आगे बढ़ना चाहता है तो उसे पार्टी के फैसले के साथ ही चलना होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *