PSL में सिगरेट फूंकता नजर आया पाकिस्तानी क्रिकेटर
पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का फाइनल मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान (Islamabad United vs Multan Sultans) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. मैच के दौरान इस्लामाबाद यूनाइटेड का एक खिलाड़ी स्मोक करता नजर आया
पहली इनिंग में अपना स्पेल खत्म करने के बाद इमाद वसीम ड्रेसिंग रूम पहुंचे. जहां उन्हें स्मोक करते हुए देखा गया. यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हुई. इमाद ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट झटके थे. उन्होंने यासिर खान, डेविड विली, जॉनसन चार्ल्स, खुशदिल शाह और क्रिस जॉर्डन का विकेट लिया था. इमाद के इस शानदार स्पेल के दम पर इस्लामाबाद खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही.
नवंबर 2023 में किया था संन्यास का ऐलान
वर्ल्ड खत्म होने के बाद पाकिस्तान के इमाद वसीम (Imad Wasim) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने 34 साल की उम्र में संन्यास की घोषणा की. इमाद काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे. इसी वजह से उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया. वसीम ने संन्यास की घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए की थी
इमाद का करियर
बता दें कि इमाद ने पाकिस्तान के लिए अब तक कुल 55 वनडे और 66 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 986 और 486 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम कुल 5 अर्धशतक हैं. जबकि वह एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. वहीं गेंदबाजी करते हुए वह वनडे में 44 और टी20 में 65 विकेट ले चुके हैं