16 May, 2024 (Thursday)

प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना वरदान बनी :दत्तात्रेय

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना ‘‘हेल्दी एंड हैप्पी इण्डिया’’ बनाने में एक वरदान साबित हुई है। इस योजना से देश में करोड़ों लोगों को लाभ मिला है।

श्री दत्तात्रेय ने शनिवार को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत दिवस पर जारी अपने संदेश में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के समय में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना जनता के लिए और महत्वपूर्ण सिद्ध हुई है। यह योजना न केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में बल्कि स्वच्छता, फिटनेस, पोषकता और योग के क्षेत्र में भी आमजन के लिए रामबाण बनी है।

राज्यपाल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र की विश्व की सबसे बड़ी योजना है। इससे देश में करोड़ों लोगों को स्वास्थ्य संबन्धी लाभ मिल रहे हैं। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है। पूरे देश में इस योजना के तहत लाभान्वित करने के लिए लगभग 11 करोड़ परिवारों की पहचान की गई है। इसके अतिरिक्त अद्धसैनिक बलों के जवानों के परिवारों को भी इस योजना में शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना शुरू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।

हरियाणा और देश के अन्य राज्यों ने इस योजना का भरपूर लाभ उठाया है। हरियाणा में इस योजना के तहत लगभग 16 लाख लाभार्थियों को सम्मिलित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस योजना से लाभान्वित करने के लिए पी.एच.सी./सीएचसी और आयुर्वेदिक औषधालयों को आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर अपग्रेड किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचसी और सीएचसी केंद्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं जुटाने से ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे जरूरतमंदों को इस योजना का और अधिक लाभ मिल पाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *