रक्षा मंत्रालय ने सरकारी ई बाजार पोर्टल से रिकॉर्ड 15 हजार करोड़ की खरीद की
रक्षा मंत्रालय ने सरकार के ई बाजार पोर्टल से वित्त वर्ष 2021 22 में 15047. 98 करोड रुपए की रिकॉर्ड खरीद की है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में ढाई सौ प्रतिशत अधिक है ।
सरकारी बाजार पोर्टल की शुरुआत पुरानी निविदा प्रक्रिया के स्थान पर अगस्त 2016 में की गई थी इसका उद्देश्य डिजिटल माध्यम से खरीद प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता लाना है।
रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि उसने थोड़े समय में ही इस प्रक्रिया को पूरी तरह से आत्मसात करते हुए डिजिटल खरीद को बढ़ावा दिया है और विभिन्न चुनौतियों के बावजूद इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं।
मंत्रालय का कहना है कि वह डिजिटल भारत के सरकार के सपने और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में अपना योगदान जारी रखेगा।