06 April, 2025 (Sunday)

अग्नि की उड़ान’ भरने वाले ‘मिसाइल मैन’ APJ अब्दुल कलाम से जुड़ी रोचक बातें जानते हैं आप?

नई दिल्ली मिसाइल मैन के नाम से मशहूर देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम यानि अबुल पकिर जैनुलआबेदीन अब्दुल कलाम का आज के ही दिन निधन हुआ था। आखिरी सांस तक देश सेवा के मिशन में ही लगे रहे कलाम का निधन 27 जुलाई 2015 को मेघालय के शिलॉन्ग में उस वक्त हो गया था, जब आईआईएम में लेक्चर दे रहे थे।

हर किसी को सपने देखने की सीख देने वाले अब्दुल कलाम की 6वीं पुण्यतिथि पर देश उनको नमन कर रहा है। एक छोटे से कस्बे से उठकर अपने दम पर अग्नि की उड़ान भरने वाले कलाम ने देश के 11वें राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल भी संभाला। आइए, उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों पर एक नजर डालते हैं।

-कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वर में हुआ था। वह मछुआरों के परिवार में जन्मे थे। तंगहाली का आलम यह था कि स्कूल की पढ़ाई के लिए अखबार बांटकर पैसे जुटाते थे।

-एपीजे अब्दुल कलाम एक सफल वैज्ञानिक थे। उन्होंने कई वर्षों तक रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और इसरो को सेवाएं दीं। उन्हें मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है।

-डॉ. कलाम बच्चों से बेहद प्यार करते थे। कलाम ने इसके बाद स्वदेशी गाइडेड मिसाइल को डिजाइन किया। उन्होंने अग्नि और पृथ्वी जैसी मिसाइलें भारतीय तकनीक से बनाईं।

-कलाम को 1981 में भारत सरकार ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्म भूषण और फिर 1990 में पद्म विभूषण और 1997 में भारत रत्न प्रदान किया था।

-अब्दुल कलाम धर्म से मुस्लिम थे। लेकिन दिल से वह किसी भी धर्म को नहीं मानते थे। वह कुरान और भगवत गीता दोनों ही पढ़ा करते थे।

-ऐसा कहा जाता है कि कलाम ने अपनी पूरी प्रफेशनल जिंदगी में केवल 2 छुट्टियां ली थीं। एक, अपने पिता की मौत के समय और दूसरी, अपनी मां की मौत के समय।

-राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान 2006 में कलाम के परिवार और रिश्तेदारी के 52 लोग उनसे मुलाकात करने आए थे। वे कुल 8 दिनों तक राष्ट्रपति भवन में रहे। लेकिन कलाम ने उनके रहने, खाने, घूमने का एक-एक रुपया अपनी जेब से चुकाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *