मच्छरों को पनपने से रोकें, संचारी रोगों से बचें : डॉ. नीरज बोरा संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का किया शुभारम्भ
लखनऊ, जनपद में एक माह तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का शुभारम्भ मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों ने किया । इसी क्रम में लखनऊ उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा ने प्रियदर्शिनी कालोनी क्षेत्र से हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की । उन्होंने कहा कि सघन अभियान चलाकर संचारी रोगों पर नियंत्रण की स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारी है । इस अभियान में नगर निगम व अन्य विभाग स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेंगे । आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ ही अन्य अन्य विभागों के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही साफ़-सफाई व छिड़काव आदि की व्यवस्था करेंगे ।इस मौके पर डॉ. बोरा ने कहा कि संचारी रोगों को लेकर बहुत ही संवेदनशील (हाट स्पाट) क्षेत्र में शामिल रहे फैजुल्लागंज में अगले माह 100 बेड के अस्पताल के शिलान्यास की पूरी तैयारी है । अस्पताल के बन जाने से यहाँ के लोगों को डेंगू, मलेरिया आदि के साथ ही अन्य बीमारियों का इलाज और आसान हो जायेगा । इसके अलावा रहीम नगर डुडौली व दाऊद नगर में स्वास्थ्य केंद्र काम रहे हैं, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है । एम्बेड संस्था द्वारा तैयार किये गए जागरूकता सम्बन्धी पोस्टर का विमोचन करते हुए विधायक ने उपस्थित पार्षदों से कहा कि वह भी अपने क्षेत्र व अपने कार्यालय में इन पोस्टरों को लगाएं ताकि लोगों को इस बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके ।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संचारी रोग नियंत्रण के नोडल अधिकारी डॉ. के.पी. त्रिपाठी ने अभियान के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि घर-घर आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पहुंचेंगी और लोगों को जागरूक बनाने के साथ ही सर्दी-जुकाम-बुखार से पीड़ित लोगों की, टीबी के लक्षण वालों की और कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करने के साथ ही कोविड टीकाकरण के लिए भी लोगों को प्रेरित करेंगी । संचारी रोग नियंत्रण अभियान 19 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक चलेगा, इसके साथ ही 19 अक्टूबर से एक नवम्बर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा । उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने घरों व आस-पास साफ़-सफाई का पूरा ख्याल रखें उन्होंने बताया कि जनवरी से अब तक उनकी टीम ने करीब तीन लाख घरों का दौरा किया है।जिला मलेरिया अधिकारी डी. एन. शुक्ला ने भी अभियान को सफल बनाने की सभी से अपील की । स्वयंसेवी संस्था सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से आकार फाउंडेशन के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा बीमारी से सतर्क रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज की अधीक्षक डॉ. अनामिका गुप्ता, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दीवान चन्द्र वर्मा, मलेरिया निरीक्षक प्रशांत वर्मा, फैजुल्लागंज-3 के सभासद अमित मौर्य, फैजुल्लागंज-2 के सभासद जग लाल यादव, अयोध्या दास वार्ड की सभासद कुमकुम राजपूत, जानकीपुरम द्वितीय के सभासद प्रतिनिधि दीपक मिश्रा के अलावा सीफार, एम्बेड व पाथ संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।