भारतीय ओलिंपिक दल की आज मेजबानी करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, चाय पर होगी चर्चा
नई दिल्ली, राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द शनिवार को राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में भारतीय ओलिंपिक दल की चाय पर मेजबानी करेंगे। राष्ट्रपति भवन ने आधिकारिक बयान जारी करके यह जानकारी दी है। राष्ट्रपति भवन के अनुसार, ‘भारत के राष्ट्रपति 14 अगस्त 2021 को राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में चाय पर टोक्यो ओलिंपिक 2020 में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल की मेजबानी करेंगे।’
इससे पहले पदक जीतकर जापान से भारत लौटने पर खिलाड़ियों का देश के लोगों ने भव्य स्वागत किया था। इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। इसके बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व खेल मंत्री व कानून मंत्री किरण रिजिजू ने पदक विजेता एथलीटों को सम्मानित किया। दिल्ली के पांच सितारा अशोका होटल में आयोजित समारोह में खेल मंत्री और केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू के अलावा युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक, खेल सचिव रवि मित्तल और भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान भी शामिल रहे।
जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतकर इतिहास रचा। वहीं वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और रेसलर रवि दहिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और रेसलर बजरंग पूनिया ने ब्रांज अपने नाम किया था। मेंस हाकी टीम ने भी ब्रांज अपने नाम किया।