राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने गोवा के स्थापना दिवस पर बधाई दी



राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वैकैंया नायडू ने सोमवार को गोवावासियों को उनके राज्य के 35वें स्थापना दिवस पर बधाई दी है।
रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “गोवा के स्थापना दिवस पर सभी गोवावासियों को बधाई। भारत के कुछ सबसे खूबसूरत स्थलों की भूमि गोवा की समृद्ध उदार संस्कृति सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है।”
उन्होंने कहा, “गोवा ने विकास के विभिन्न मानकों में उल्लेखनीय प्रगति की है। राज्य की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं।”
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा कि गोवा अपने जीवंत संस्कृति, समुद्र तटों तथा मेहमाननवाजी लोगों के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि गोवा ने देश के विकास में बड़ा योगदान दिया है। आने वाले समय में राज्य विकास की नयी ऊंचाई प्राप्त करेगा।