23 November, 2024 (Saturday)

देश में पिछले 24 घंटे में 2070 मरीज कोविड मुक्त

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी लगातार घटते बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटे में 2070 मरीज कोविड मुक्त हुए हैं।

इस दौरान कोरोना के 2706 नये मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या चार करोड़ 31 लाख 55 हजार 749 पहुंच गई। वहीं इस बीच 25 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर पांच लाख 24 हजार 611 पहुंच गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,070 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं और इसी के साथ अब तक कुल चार करोड़ 26 लाख 13 हजार 440 मरीज कोविड से उबर चुके हैं।

देश में इस समय कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है। वहीं, सक्रिय दर 0.04 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

केरल में कोरोना वायरस के 205 सक्रिय मामले बढ़कर 5,276 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 618 बढ़कर 64,80,516 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 23 बढ़कर 69,723 हो गई है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 225 बढ़कर 2,997 हो गई है। वहीं, 324 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 77,35,088 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,859 हो गया है।

कनार्टक में सक्रिय मामले 143 बढ़कर 2041 हो गए। इस दौरान 98 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 39,09,592 हो गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 40,106 पर स्थिर है।

दिल्ली में सक्रिय मामले 17 घटकर 1624 हो गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 374 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18,78,479 हो गई है। अभी तक इस महामारी से 26208 लोगों की मौत हो चुकी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *