19 May, 2024 (Sunday)

वसुंधरा राजे से पैच अप की तैयारी? PM मोदी की रैली से पहले आवास पर मिले धुर विरोधी गजेंद्र सिंह शेखावत

प्रधानमंत्री मोदी की जयपुर की रैली से पहले वसुंधरा राजे के साथ धुर विरोधी गजेंद्र सिंह शेखावत के मेल-मिलाप को बीजेपी के पैच अप अभ्यास की तरह देखा जा रहा है. इसमें वसुंधरा भी सक्रियता भी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि एकदूसरे के धुर विरोधी मुलाकात कर रहे हैं और साथ में मीटिंग भी कर रहे हैं, यह किसी अचंभे से कम नहीं है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार शाम पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके आवास पहुंचकर मुलाकात की खबर ने राजस्थान का सियासी पारा बढ़ा दिया है. एकदूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले दोनों नेताओं की प्रधानमंत्री की रैली से पहले मुलाकात और फिर पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में वसुंधरा के शामिल होने की खबरों से अटकलों का बाजार गर्म है.
प्रधानमंत्री मोदी की जयपुर की रैली से ठीक पहले वसुंधरा राजे के साथ धुर विरोधी गजेंद्र सिंह शेखावत के मेल-मिलाप को बीजेपी के पैच अप अभ्यास की तरह देखा जा रहा है. इसमें वसुंधरा भी सक्रियता भी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि एकदूसरे के धुर विरोधी मुलाकात कर रहे हैं और साथ में मीटिंग भी कर रहे हैं, यह किसी अचंभे से कम नहीं है.
गौरतलब है सोमवार 25 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी जयपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की इस रैली के साथ आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की राज्य भर में निकाली गई चार परिवर्तन यात्राओं का समापन होगा. जयपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी धानक्या गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी देंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर 2 बजे विशेष विमान से पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से करीब 2:10 पर हेलीकॉप्टर से धानक्या के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी धनक्या में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और करीब 3:15 बजे जयपुर सभा स्थल पहुंचेंगे. पीएम मोदी करीब एक घंटा सभा स्थल पर रहेंगे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *