07 April, 2025 (Monday)

Pregnant Anushka Sharma Shoots: गर्भवती अनुष्का शर्मा ने लगातार 7 प्रोजेक्ट्स के लिए की शूटिंग, मुंबई में सेट पर आई नजर

फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बार फिर सेट पर लौट आई है और वह इसे पसंद कर रही हैंl अनुष्का शर्मा गर्भवती हैं और वह जल्द अपने पहले बच्चे को जन्म देनेवाली हैl उन्होंने एक गाउन पहन रखा था और वह एक ऐड की शूट करने के लिए आई थीl अनुष्का शर्मा मुंबई के स्टूडियो में लगातार सात प्रोजेक्ट्स के लिए शूट करने वाली हैl अनुष्का शर्मा को वैनिटी वैन से बाहर निकलते हुए देखा गयाl उन्होंने ग्रीन कलर का ड्रेस पहन रखा थाl

अनुष्का शर्मा को देखकर एक दर्शक ने कहा, ‘सेट पर अनुष्का शर्मा बहुत ही खुश नजर आई और वह सेट पर वापस आकर बहुत खुश थीl वह सभी से कह रही थी कि उन्होंने सेट को बहुत मिस कियाl अनुष्का शर्मा गर्भवती है लेकिन वह बिल्कुल भी तनाव या चिंता में नजर नहीं आईl उन्होंने इस बात का भी जायजा लिया कि सभी बातों का ध्यान रखा जाएl’

अपने इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा ने एक मिरर सेल्फी भी शेयर की हैl जिसमें वह शूट के लिए तैयार हो रही हैl अनुष्का शर्मा ने इसे ‘हाय’ कैप्शन दिया हैl अनुष्का शर्मा कोरोना के काल में सभी सावधानियां बरत रही है और अपना ध्यान रख रही हैl अनुष्का शर्मा ने हाल ही में सिर से लेकर पैर तक पीपीई किट पहने एक फोटो भी शेयर की थीl इसके अलावा सभी कास्ट और क्रू को शूट के पहले टेस्ट कराना और क्वारंटाइन में रहना आवश्यक हैl

अनुष्का शर्मा मई से फिर से काम करने लगेंगीl वह पहले बच्चे को जन्म जनवरी में देने वाली हैl अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने जनवरी 2021 में माता-पिता बनने की बात कही हैl अनुष्का शर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस है और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैंl अनुष्का ने विराट कोहली से शादी की हैl दोनों ने इटली में शादी की थीl अनुष्का शर्मा और विराट कोहली सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैl

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *