09 April, 2025 (Wednesday)

Ali Fazal के साथ शिफ्ट हुईं रिचा चड्ढा, कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से टल गयी थी शादी

एक्ट्रेस रिचा चड्ढा अपने ब्वॉयफ्रेंड अली फ़ज़ल के साथ उनके घर में शिफ़्ट हो गयी हैं। दोनों इसी साल अप्रैल में शादी करने वाले थे, मगर कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से बदले हालात में शादी का फ़ैसला टाल दिया। रिचा के नये घर से समंदर के नज़ारे दिखते हैं।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, रिचा ने बताया कि उनका यह घर काफ़ी शांत है और अंधेरी और बांद्रा की भागमभाग से दूर है। अली के साथ आकर ख़ुश रिचा ने कहा कि आख़िरकार अब दोनों साथ में फ़ैसले ले सकते हैं। रिचा ने बताया कि जिस फ्लैट में वो रहती थीं, उसकी लीज़ मार्च में ख़त्म हो गयी थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से शिफ्टिंग पोस्टपोन कर दी थी। रिचा ने कहा कि वे मंदी के दौरान नया घर नहीं ख़रीदना चाहते, इसलिए कुछ साल तक इसी घर में रहेंगे। रिचा और अली की शादी अगले साल तक के लिए पोस्टपोन हो गयी है।

बता दें, अली और रिचा पिछले कुछ अर्से से रिलेशनशिप में हैं। हाल ही में दोनों इजिप्ट से घूमकर आये है। अली ने पिरामिड के सामने खिंचवाई दोनों की फोटो पोस्ट करके लिखा था- आख़िरकार हमने यह कर दिखाया। पिरामिड्स के लिए बिल्कुल सही समय। मैंने फोटो लेने वाले से कहा था कि बिल्कुल टूरिस्टों वाली तस्वीर खींचना। जैसे, ताजमहल पर लेते हैं सब लोग। रिचा, प्रदर्शन नहीं, इज़हार है। बाकी सब बेकार है। यही तो है साथी। इस मोहब्बत में हम लाचार हैं। पोइट्री सस्ती है, लेकिन दिल से फ़नकार हैं।

अली फ़ज़ल हाल ही में मिर्ज़ापुर 2 में नज़र आये थे, जो अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई। इस सीरीज़ ने अली के करियर और फैन फॉलोइंग को ज़बरदस्त धक्का दिया है। सीरीज़ में अली पंकज त्रिपाठी और दिव्येंदु के साथ मुख्य किरदारों में शामिल हैं। मिर्ज़ापुर 2 में अली ने गुड्डू पंडित यानी गुड्डू भैया नाम का किरदार निभाया है। दूसरे सीज़न में दिखाया गया कि गुड्डू ने मिर्ज़ापुर की गद्दी पर क़ब्ज़ा कर लिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *