गरीब की झोपड़ी में लगी आग गृहस्ती जलकर हुई खाक



उमर्दा कन्नौज। कस्बे के पानी टंकी के पास सड़क किनारे झोपड़ी रख एक परिवार अपनी गुजर-बसर कर रहा था अचानक झोपड़ी में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया गांव के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया किसी तरह झोपड़ी में फंसी दोनों लड़कियों को बाहर निकाला गया वही पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है गुड्डी देवी पत्नी राम कुमार झोपड़ी मे अपनी गुजर- बसर करते थे अचानक बुधवार को दोपहर मे आग लगने से झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख हो गया वही पीड़ित रामकुमार ने बताया हम और हमारी पत्नी मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं हम मजदूरी करने बाहर गए हुए थे हमारी पत्नी गुड्डी देवी आलू खोदने पास ही के गांव में गई थी झोपड़ी में सिर्फ हमारे छोटी-छोटी लड़कियां की थी कि अचानक आज दोपहर अज्ञात कारणों से आग लगी आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर देखा तब तक आग ने हमारी गृहस्ती समेत हमारे अरमानों पर पानी फेर दिया झोपड़ी में रखा अनाज कपड़े बर्तन कुछ नगद रुपए जलकर राख हो गए वही पीड़ित ने बताया हमारे रहने का आशियाना पूरी तरह जलकर राख हो गया हम और हमारा परिवार झोपड़ी में रहकर ही खुश थे अचानक आग ने हमें और हमारे परिवार पर मुसीबत डाल दी आग लगने की सूचना थाना इंदरगढ़ पुलिस को तहरीर के रूप में दी जिला पंचायत सदस्य श्यामू यादव ने पीड़ित परिवार को 5 हज़ार रुपए देकर आर्थिक सहायता प्रदान की।