गरीबों का सपना हुआ पूरा , मिली आवास की प्रतीकात्मक चाभी
( सिद्धार्थनगर ) हाउसिंग फार आल योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 75 हजार लाभार्थियो को पीएम आवास शहरी लाभार्थियो को इलेक्ट्रिकल चाभी सौपी है। इस अवसर पर नगर पंचायत के सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में पाँच लाभार्थियो को प्रतीकात्मक चाभी चेयरमैन निसार अहमद बागी व एक्जीक्यूटिव आफीसर अतुल सिंह ने संयुक्त रूप से सौप दी है।
लाभार्थियो को पीएम आवास की प्रतीकात्मक चाभी सौपते हुए चेयरमैन निसार अहमद ने कहा कि गरीबों का सपना स्वयं के घर होने का पूरा हो रहा है। इस योजना का लाभ शहर व कस्बे में निवास कर रहे गरीबों को मिला है। कहा कि सरकार की मंशा है कि 2022 तक कोई परिवार ऐसा नहीं बचेगा जिसके पास अपना घर न हो। कहा कि काफी संख्या में गरीबों को इस योजना का लाभ मिला है और जो वंचित हैं उन्हें भी लाभ मिलेगा । इस दौरान सभासद श्यामदेव यादव , संजय कुमार जायसवाल , कृष्ण मोहन गुप्ता , जेई डूडा राजेश कुमार , नगर पंचायत
कंप्यूटर ऑपरेटर ऋषभ मोदनवाल ,पवन तिवारी
लाइनमैन श्रीनिवास मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।