दुर्गा पूजा एवं दशहरा के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
( सिद्धार्थनगर ) दुर्गा पूजा एवं दशहरा के मद्देनजर पुलिस चौकी बढ़नी के प्रागंण में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए एसडीएम शिवमूर्ति सिंह ने कोविड प्रोटोकाल के नियमो का पालन करते हुए दुर्गा पूजा एवं दशहरा मनाने की अपील की ।
गत दिवस आयोजित बैठक मे उपस्थित कस्बे के संभ्रांत जनों को संबोधित करते हुए एसडीएम शिवमूर्ति सिंह ने पांडाल बनाकर मूर्ति रखने वालो से समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया । इस दौरान लोगो ने कहा की दुर्गा पूजा के दौरान कस्बे मे लोगो की भारी भीड़ होती है जिसके लिए कस्बे में फैले अतिक्रमण को हटाया जाना नितांत आवश्यक है ।
प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ ब्रह्मा गौड़ ने कहा कि शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी , त्योहार में खलल पैदा करने वाले कतई बक्शे नही जायेंगे।
उक्त बैठक को संबोधित करते हुए चौकी प्रभारी बढ़नी ब्रजेश सिंह ने कहा कि हमे आप के सहयोग की आवश्यकता है । त्योहार हमारा है इसे हम सब प्रेम और भाईचारे के साथ मनाए और एक दूसरे का सहयोग करें।
इस दौरान जेई विद्युत सुरेन्द्र कुमार ,भाजपा नेता सुनील अग्रहरि , सभासद निजाम अहमद , मनोज पांडे , बाबा इब्राहिम , प्रधान राजू जोगी , भानु सिंह , प्रधान प्रतिनिधि अलीमुल्ल्ला , ग्राम प्रधान राधेश्याम शर्मा , एसएसबी निरीक्षक जगदीश प्रसाद , एसएसबी उपनिरीक्षक सुनील कुमार , व्यापार मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल मित्तल , कंप्यूटर ऑपरेटर नगर पंचायत ऋषभ मोदनवाल , ब्रजेश बारी , हियुवा नेता गणेश अग्रहरी , ध्रुप चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।