23 November, 2024 (Saturday)

पीएम मोदी सोमवार को लोकसभा में देंगे राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सवालों के जवाब

संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे, विशेषकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उठाए गए सवालों का जवाब देंगे।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान संसद में मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि सरकार की पूंजीपति समर्थक नीतियों के चलते आज अमीरों और गरीबों के दो अलग-अलग भारत बन गए हैं और इनके बीच की खाई दिनोंदिन गहरी होती जा रही है। देश के युवा रोजगार नहीं मिलने से हताश हो रहे हैं और इस समय बेरोजगारी पिछले 50 साल में सबसे अधिक पहुंच गई है।

राहुल ने इस दौरान संघीय ढांचे पर प्रहार किए जाने से लेकर विपक्ष और लोकतांत्रिक संस्थाओं की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग, न्यायपालिका समेत तमाम संस्थाओं को कब्जे में लेने का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि संवाद का रास्ता बंद कर देश को शहंशाह की तरह चलाने की कोशिश हो रही है, इसे नहीं रोका गया तो इसकी प्रतिक्रिया होगी।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *