23 November, 2024 (Saturday)

राजस्‍थान पेपर लीक मामले में नाराज सोनिया और राहुल गांधी ने मांगी रिपोर्ट, राजीव गांधी स्टडी सर्किल पर लगे आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘राजीव गांधी स्टडी सर्किल’ के पदाधिकारियों के नाम राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट) का पेपर लीक प्रकरण में आने पर नाराजगी जताई है। राहुल ने इस बारे में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन से रिपोर्ट मांगी है। आलाकमान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा पर लग रहे आरोपों से भी नाराज है। पेपर लीक मामले में डोटासरा और आयुर्वेद मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग पर आरोप लग रहे हैं। गर्ग राजीव गांधी स्टडी सर्किल के राष्ट्रीय समन्वयक हैं।

पेपर लीक मामले में स्टडी सर्किल पर लग रहे आरोप

वहीं इस मामले में गिरफ्तार किया गया प्रदीप पराशर और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष पद से बर्खास्त किए गए डी.पी.जारौली इस संगठन के पदाधिकारी हैं। आरोप है कि इस संगठन से जुड़े बने सिंह और सुभाष यादव भी पेपर लीक मामले लिप्त हैं। मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने मंगलवार को जयपुर के गांधी सर्किल पर धरना दिया।

विपक्ष के नेता गुलाब चन्द कटारिया ने आरोप लगाया कि राजीव गांधी स्टडी सर्किल के अधिकांश पदाधिकारी पेपर लीक मामले में दोषी हैं। भाजपा के राज्यसभा सदस्य डॉ.किरोड़ी लाल मीणा का आरोप है कि पेपर लीक कर इस संगठन के पदाधिकारियों ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। भाजपा बृहस्पतिवार से जेल भरो आन्दोलन चलाएगी।

आलाकमान तक यह सफाई भेजी

सूत्रों के अनुसार डोटासरा ने सफाई देकर कहा कि उनके 13 रिश्तेदारों ने रीट की परीक्षा दी थी । लेकिन इनमें से एक भी पास नहीं हुआ, यदि पेपर लीक करवाने में भूमिका होती तो रिश्तेदार फेल नहीं होते। वहीं डोटासरा की जारौली से निकटता के दस्तावेज दिल्ली तक पहुंचाए गए हैं। जारौली को बोर्ड का अध्यक्ष बनवाने में डोटासरा और गर्ग की भूमिका थी। गर्ग पुराने कांग्रेसी हैं, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट की आपत्ति के कारण उन्हे भरतपुर सीट से टिकट नहीं मिला था। ऐसे में वह राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होकर विधायक और मंत्री बन गए।

गर्ग, जारौली, पाराशर, बने सिंह और यादव शिक्षक राजनीति में साथ रहे हैं। तीनों व्याख्याता थे। गर्ग का कहना है कि उनका इस मामले से कोई सरोकार नहीं है। राजनीतिक विरोधी उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। गर्ग ने आरोप लगाया कि वर्चस्व की लड़ाई में भाजपा के नेता मंत्रियों की छवि खराब करने में जुटे हैं। सूत्रों के अनुसार आलाकमान तक मंत्रियों की सफाई के साथ ही बताया गया है कि राजस्थान से पहले महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश और गुजरात सहित कई राज्यों में पेपर लीक व नकल के मामले सामने आते रहे हैं।

यह है मामला

पिछले साल रीट की परीक्षा हुई थी। इसमें लेवल-1 और लेवर-2 के पेपर हुए थे । परीक्षा से एक दिन पहले लेवल-2 का पेपर जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के स्ट्रांग रूम से लीक हो गया था । यह बाजार में 10 से 15 लाख नकद रकम लेकर बेचा गया । मामला सामने आने के बाद सीएम ने एसओजी को जांच सौंपी थी । एसओजी अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *