पीएम मोदी के जन्मदिन पर विधायक ने 71 लोगों को सौंपा पट्टा आवंटन प्रमाण पत्र डुमरियागंज में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम सहित कई अधिकारी व नेतागण रहे मौजूद
( सिद्धार्थनगर ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजस्व विभाग द्वारा उपजिलाधिकारी डुमरियागंज के निर्देशन में तहसील मुख्यालय पर गरीब एवम पात्र व्यक्तियों में आवासीय पट्टा प्रमाण पत्र का वितरण किया गयाl कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति रही lइस अवसर पर कुल 71 व्यकितयों को आवास स्थल आवंटन तथा कुल 06 व्यक्तियों को उनके पूर्व से गांव सभी की भूमि पर बने हुए मकान को उनके पक्ष में बन्दोबस्त (सेटिल) करते हुए ग्राम समाज भूमि नवीन परती/बंजर को आबादी घोषित करने का आदेश पत्र भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील डुमरियागंज द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन लेखपाल संघ अध्यक्ष रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कियाl लेखपाल संघ अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि विधायक डुमरियागंज व उपजिलाधिकारी की प्रेरणा से नर सेवा नारायण सेवा का संकल्प लेते हुए अपने सभी लेखपाल साथियों को व्यक्तिगत रूप से प्रेरित कर गरीब एवम पात्र व्यक्तियो को पट्टा वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है जो आज प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया lभविष्य में पुनः इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से गरीब एवम पात्र व्यक्तियों में हमारे लेखपाल साथियों के सहयोग से किया जाएगा l
इस दौरान तहसीलदार डुमरियागंज राजेश प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार आनन्द ओझा, राजस्व निरीक्षक परसुराम, ताहिर परवेज ,लेखपाल संघ के मन्त्री राजेश प्रताप मणि, गंगोत्री प्रसाद पाण्डेय बिपिन तिवारी ,अम्बिका प्रसाद, अम्बिकेश सिंह, माता प्रसाद आदि तमाम लेखपाल एवम राजस्व कर्मी व पट्टा धारक उपस्थित रहेl