03 December, 2024 (Tuesday)

PM मोदी ने रामविलास पासवान को दी श्रद्धांजलि, परिवार का बंधाया ढांढस

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के संस्थापक राम विलास पासवान का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार रात निधन हो गया। 74 वर्षीय पासवान ने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामविलास पासवान को उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामविलास पासवान को उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। delhi  pm modi pays last respects to ram vilas paswan at his residence

रामविलास पासवान के निधन की पुष्टि उनके बेटे और एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं। मिस यू पापा।”

delhi  pm modi pays last respects to ram vilas paswan at his residence

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से वह दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे। अभी कुछ दिनों पहले ही उनके दिल का ऑपरेशन भी हुआ था। राम विलास पासवान पांच दशक से अधिक समय से सक्रिय राजनीति में थे और देश के जाने-माने दलित नेताओं में से एक थे। पासवान उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री थे।

delhi  pm modi pays last respects to ram vilas paswan at his residence

केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान के निधन पर राष्ट्रपति भवन और संसद में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है।

delhi  pm modi pays last respects to ram vilas paswan at his residence

रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर आज दोपहर में दिल्ली से पटना लाया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर पार्टी प्रदेश कार्यालय में भी रखा जाएगा, जहां उनके समर्थक और उन्हें चाहने वाले उनका अंतिम दर्शन करेंगे। पार्टी नेता राजेंद्र विश्वकर्मा ने इसकी जानकारी दी।

delhi  pm modi pays last respects to ram vilas paswan at his residence

रामविलास पासवान का दाह संस्कार शनिवार को पटना के दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। बिहार की नीतीश सरकार ने निर्णय लिया है कि उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

delhi  pm modi pays last respects to ram vilas paswan at his residence

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *