01 November, 2024 (Friday)

Pensioners के लिए बड़ा अलर्ट, Phone पर इस कागज का झांसा देकर लूट रहे हैं ठग

नई दिल्‍ली । अगर आपके परिवार में कोई Pensioner है तो उन्‍हें तुरंत सावधान कर दें। क्‍योंकि वे Phone par thagi का शिकार हो सकते हैं। जी हां, इसे लेकर Uttar Pradesh Police ने अलर्ट जारी किया है। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधी पेंशनधारकों को नए तरीके से ठग रहे हैं।

कैसे हो रही Cyber thugi

साइबर अपराधी Digital Life Certificate के नाम पर Pensioner को फोन करते हैं। वे इतने शातिर हैं कि पहले से ही Pensioner का सारा डिटेल रखते हैं।

कैसे देते हैं झांसा

साइबर अपराधी Pensioner को फोन पर झांसा देने के लिए उन्‍हें भुगतान आदेश संख्‍या (PPO), आधार कार्ड संख्‍या, स्‍थायी पता, ईमेल आईडी, रिटायरमेंट पर मिली रकम, मासिक पेंशन, नॉमिनी आदि के बारे में बताता है। इससे Pensioner मान जाते हैं कि साइबर अपराधी ट्रेजरी या पेंशन निदेशालय से ही बोल रहा है।

OTP का खेल

पुलिस के मुताबिक साइबर अपराधी Pensioner को भरोसे में लेने के बाद Digital Life certificate अपडेट करने के लिए कहते हैं और बताते हैं कि उनके मोबाइल पर एक OTP आएगा। फिर वे OTP मांगते हैं और उसे लेकर Pensioner के Bank Khata का पूरा एक्‍सेस ले लेते हैं।

और बैंक खाता खाली

OTP मिलने के बाद साइबर अपराधी Bank khata को खाली कर देते हैं और रकम दूसरे फर्जी बैंक खातों या Mobile Wallet में ट्रांसफर कर लेते हैं।

कैसे बचें ऐसे अपराधी से

पुलिस के मुताबिक Pension Directorate ने इस नाते Pensioner को आगाह किया है। विभाग का कहना है कि पेंशन निदेशालय कभी भी किसी पेंशनधारक को जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कॉल नहीं करता है। और न ही ऑनलाइन Jeevan Praman patra अपडेट होता है।

क्‍या कहता है विभाग

पेंशन दफ्तर के मुताबिक Pensioner का फर्ज हैं कि वे अपना Jeevan Praman Patra खुद आकर विभाग में दें। साथ ही इस तरह की फर्जी कॉल से बचें और अनहोनी होने पर पुलिस को खबर करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *