पेंशनर दिवस का आयोजन
श्रावस्ती । पेंशनर की समस्याओं को सुनने एवं उनका निराकरण किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। पेंशनर दिवस जिलाधिकारी टी0के0 शिबु की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ।
जिसमे पें शनरों ने अपनी समस्या से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया । जिस जिलाधिकारी पर कहा कि पेंशनर हमारे बीच का ही हिस्सा है। इनसे किसी प्रकार का अमानवीय व्यवहार न किया जाए।
उन्होंने कहा कि पेंशनरों की समस्याआंे को तत्काल समयबद्ध निस्तारण सुनिशिचत किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी ने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देश दिये।
वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जो ज्ञापन प्राप्त हुए उनका निस्तारण सक्षम स्तर पर संदर्भित कर दिया जायेगा। पेंशनर के मांग पत्र को पूर्ण कराने के लिए पूर्ण रूप से आष्वासन दिया गया ।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद श्रावस्ती की ओर से अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद श्रावस्ती शाखा इकौना अध्यक्ष दिवाकर शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस0पी0 सिंह, के तरफ से पेंशनर को जिलाधिकारी एंव अन्य उपस्थित अधिकारियों द्वारा साल भेट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आर0पी0चैधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रपाल, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा राकेश कुमार त्रिपाठी,पेंशनर संगठनों के पदाधिकारीगण, संरक्षक सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक संघ परशु राम त्रिपाठी, गंगा राम मिश्र, फौजदार मिश्र, गुरू नरायण पाठक, ओम प्रकाश वर्मा, राम बहादुर पाल, प्रेम नरायण यादव, गुरू बचन सिंह, एवं कोषागार के राजेश कुमार मिश्र, अनूप कुमार द्विवेदी, विजय कुमार रस्तोगी ,प्रवीण कुमार, एवं महेश कुमार गुप्ता सहित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।