पेंशनर दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न पेंशनरों की समस्याओं के शत प्रतिशत निस्तारण हेतु दिए गए निर्देश
कुशीनगर।अधिकारी गण पेंशनरों की लम्बित समस्याओं का निस्तारण शीघ्र कराना सुनिश्चित करें, अगली बैठक में पेंशनर से सम्बंधित एक भी मामला लम्बित नही रहनी चाहिये।
अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय ने पेंशनर दिवस के अवसर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेंशनर दिवस की अध्यक्षता करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि यदि पेंशनर से सम्बंधित कोई लम्बित पत्रावली हो तो उसे तत्काल निस्तारित करते हुए अग्रसारित करें, उन्होंने कहा कि हम सभी को सेवानिवृत्ति के पश्चात ये दिन देखना है इस लिये पेंशनर के साथ सहानिभूति पूर्वक व्यवहार करते हुये प्राथमिकता के आधार पर उनके मामलों का निस्तारण करें।
वेसिक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त पेंशनर/ संगठन के पदाधिकारियों द्बारा विभिन्न लम्बित पत्रावलियों के निस्तारण की मांग की गई जिसे तत्काल सम्बन्धित को प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया । जीवित प्रमाण पत्र उपलब्ध न कराए जाने के कारण पेंशन बाधित होने से 5 पेंशनरों द्वारा पत्रावली प्रस्तुत की गई जिसे अपर जिलाधिकारी द्वारा अग्रसारित करते हुए निर्देशित किया गया कि प्रमाण पत्र समय से उपलब्ध करा दिया करें ताकि ऐसी नौबत न आने पाए। इसी प्रकार पेंशनरों द्वारा विभिन्न प्रकार के समस्याओं /मांगों से अवगत कराया गया, जिसे निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर ए0डी0जे0 श्याम मोहन जायसवाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी रईस अहमद, जिला प्रोवेशन अधिकारी विजय पांडेय,वेसिक शिक्षा विभाग,जिला आबकारी अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित समस्त कार्यालयों के पटल सहायक व कोषागार के उमा प्रसाद चौधरी, मंसूर अली,अनुपम सहाय,अनिल सिंह, मनोज कुशवाहा,राहुल तिवारी आदि उपस्थित रहे।