कुशीनगर में नवल किशोर विराट कुश्ती दंगल,मुकेश ने रोहित को चित कर दिखाया आसमान कुश्ती से पहलवान करते हैं देश का नाम रौशन-स्वामी प्रसाद मौर्य
पडरौना,कुशीनगर : स्व. नवल किशोर सिंह की 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित नवल स्मृति समारोह में आयोजित कुश्ती दंगल का मुकाबला आयोजित किया गया । जिसमें प्रेम नगर के मुकेश ने रोहित प्रेम नगर को चीत कर आसमान दिखा दिया ।
इस विराट कुश्ती दंगल में मुड़ी कटवा के जूनियर ने हाटा के रजनीश को चित कर आसमान दिखाया ।
पडरौना के छोटे ने हथियागढ़ के रोशन को चित कर आसमान दिखा दिया ।
इसी क्रम में मुड़ीकटवा के सोनू ने जटहां के अंगद को,पडरौना के राजेश ने मुड़ीकटवा के भोलू को,सिहोरवा के मोहित ने पडरौना के टुनटुन को,कटकुईयां के धर्मेंद्र ने सुकरौली के पिंटू को,मिश्रौली के गुड्डू पटेल ने वोदरवार के विशाल को आसमान दिखाया ।
तो बिहार के रोहित ने को प्रेम नगर के मुकेश को चित कर आसमान दिखाया । कार्यक्रम का संचालन पवन उपाध्याय ने किया ।
जबकि निर्णायक का कार्य पहलवान बजरंगी यादव ने किया ने किया ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती दंगल का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुश्ती से शरीर स्वस्थ होता है इसलिए ऐसे कार्यक्रम होना चाहिए ।
यह हमारी माटी की कला है जिसमें खिलाड़ी अपने प्रतिभा से क्षेत्र प्रदेश व जनपद का नाम रोशन करते हैं।
इस मौके पर कुशीनगर के विधायक रजनी कांत मणि त्रिपाठी,गंगा सिंह कुशवाहा,जटाशंकर त्रिपाठी,अभय प्रताप नारायण सिंह,कुशल प्रताप नारायण सिंह,शैलेस प्रताप नारायण सिंह,जयप्रताप नारायण सिंह,भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्रा,जयप्रकाश शाही ,जगदंबा,जिला पंचायत अध्यक्ष विनय प्रकाश गौड़,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जयसवाल , शाहिद लारी,मार्कंडेय शाही पप्पू उपाध्याय,बबलू उपाध्याय,महेंद्र अग्रवाल,धननंज पहलवान आदि लोग मौजूद रहे ।