पॉर्लर के महंगे फेशियल खर्चे से है बचना तो ये एक बार ये होम मेड स्क्रब ट्राय जरूर करना



सरसों और दही से बनाएं स्क्रब
सरसों का तेल हो या दाने दोनों ही स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। तो इससे स्क्रब बनाने के लिए सरसों के दानों को हल्का पीस लें और फिर इसमें दही, शहद और आटा मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार करें। पेस्ट ऐसा होना चाहिए जिससे स्किन छीले नहीं, अब इससे धीरे-धीरे स्क्रब करें। हटाने के बाद ग्लो फील होगा आपको।
अलसी और शहद से बना स्क्रब
अलसी को फ्लैक्स सीड भी कहते हैं। तो इसके लिए अलसी के बीजों को भी पीसना पड़ेगा लेकिन बारीक नहीं दरदरा। इसमें फिर शहद और थोड़ा-सा पानी व दूध मिलाकर स्क्रब बनाएं। अब इससे चेहरे और बॉडी की स्क्रबिंग करें।
तिल और हल्दी से बना स्क्रब
तिल के बीज बीजों का भी पहले पाउडर बनाना होगा फिर इसमें हल्दी और तिल का तेल ही मिलाकर स्क्रब तैयार करें। हफ़्ते में एक से दो बार भी अगर इस स्क्रब का इस्तेमाल करेंगी तो त्वचा में होने वाले निखार को आप महसूस कर पाएंगी.